बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- सरकारी विद्यालयों में 11वीं की तिमाही तो 12वीं की अर्द्ववाषिक परीक्षा 19 से 11वीं में 17,165 छात्र व 16824 छात्राएं तो 12वीं में 12038 छात्र व 12317 छात्राएं हैं नामांकित बिहार बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने एक अक्टूबर से पहले रिजल्ट प्रकाशित करने का दिया है आदेश फोटो : एग्जाम 01 : बिहारशरीफ के एक विद्यालय में परीक्षा में शामिल विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी हाईस्कूल व प्लस टू स्कूलों में 19 से 27 सितंबर तक ग्याहरवीं कक्षा की तिमाही तो बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की अर्द्ववाषिक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली साढ़े नौ से पौने एक बजे तक तो दूसरी पाली की परीक्षा दो से सवा पांच बजे तक ली जाएगी। बिहार बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने डीईओ को परीक्षा पूर्व...