गोपालगंज, अगस्त 2 -- गोपालगंज /पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1 से 3 बजे तक होगी। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की संयुक्त निदेशक सुषमा कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजकर परीक्षा की तैयारी प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। इस परीक्षा में जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग तीन लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। पहली-दूसरी की मौखिक, तीसरी से आठवीं तक लिखित परीक्षा इस वर्ष भी कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा उनके वर्ग शिक्षक लेंगे। प्रश्नपत्र ई-शिक्षाकोष...