हरिद्वार, अगस्त 4 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को भगवान श्रीकृष्ण के दिखाए मार्ग के बारे में बताया जाए। बच्चे कर्मयोगी बनें, इसके लिए सभी सरकारी विद्यालयों में श्रीमद्भगवद्गीता पाठ को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, हमने भारतीय संस्कृति, दर्शन तथा इतिहास के गहन अध्ययन के लिए दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज की स्थापना भी की है। सीएम धामी ने सोमवार को श्री ब्रह्म निवास आश्रम, सप्तसरोवर रोड भूपतवाला में सतगुरु लाल दास महाराज के 50वें निर्वाण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि सतगुरु लाल दास महाराज ने अपने जीवन में आध्यात्मिकता को प्राथमिकता देकर समाज की सेवा, सत्य और भक्ति के मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्ह...