मुजफ्फरपुर, अप्रैल 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के पांच सरकारी विद्यालयों में स्थापित विधिक साक्षरता क्लबों को और प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि बच्चों में विधिक जागरूकता आए। इसको लेकर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने क्लबों के प्रभारी एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों के साथ बैठक की। इसमें विधिक परिदृश्य में छात्रों को सजग और जागरूक करने के उद्देश्य से क्लबों को प्रभावी एवं सुचारू रूप से कार्यशील करने के उपायों पर विचार किया गया। विधिक साक्षरता क्लबों में नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर बल दिया गया। बैठक में रंधीर कुमार, कृष्णमोहन झा, मृत्युंजय कुमार, मो. निजामुद्दीन ने विधिक साक्षरता क्लबों के प्रभारी के रूप में भाग लिया। इधर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के एडीआर भवन में सोमवार को बीएसएनएल, ...