बोकारो, मई 11 -- अंगवाली। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त पेटरवार प्रखंड के अंगवाली संकुल अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में 288 एवं उत्क्रमित मवि कन्या में 128 बच्चों के बीच स्कूली बैग वितरण शनिवार को किया गया। वितरण की शुरुआत मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने दोनों जगह किया गया। उक्रमित मवि कन्या में प्रभारी एचएम सविता देवी, शिक्षक पवन कुमार मिश्रा, निर्मल मिश्रा, वार्ड के रोकी कमार तथा राजकीय मवि में एचएम एलडी मुंडा, सीआरपी आनंद प्रजापति, शिक्षक शैलेश खन्ना, शिवचरण कपरदार, यमुना प्रसाद कपरदार, कम्प्यूटर प्रशिक्षक गोपाल पाल, प्रबंध समिति अध्यक्ष मो हाकिम अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...