अररिया, दिसम्बर 16 -- जोकीहाट, (ए.सं.)। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार, पटना के निर्देश पर द्वितीय त्रैमासिक प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में सोमवार को वर्ग एक से आठ में पढ़ने वाले बच्चों की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा शुरू हो गई है। यह परीक्षा 22 दिसम्बर तक चलेगा। परीक्षा के प्रथम दिन एक व दो वर्ग के बच्चे का मौखिक परीक्षा ली गई। वहीं वर्ग तीन से आठ तक बच्चों का पर्यावरण का परीक्षा लिया गया। परीक्षा में भारी संख्या में छात्र व छात्राएं शामिल हुए। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़ैल के प्रधानाध्यापक विवेकानंद वर्णवाल ने बताया कि विभागीय गाईड लाइन के मुताबिक बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा ली जा रही है। इधर त्रैमासिक परीक्षा की आयोजन को लेकर बच्चों में उत्साह का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...