अररिया, दिसम्बर 4 -- जोकीहाट(एस)। शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरतन डा राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिन के अवसर पर तिथि भोज का आयोजन किया गया। इस मौके सरकारी स्कूल के सभी उपस्थित बच्चों को लजीज भोजन तैयार कर खिलाया गया। इससे पहले डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के योगदान को याद किया गया। इसके साथ ही डा राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि आर्पित किया गया। एमडीए बीआरपी गणेश कुमार ने विभिन्न विद्यालयों में पहुंच कर आयोजित तिथि भोज का स्थिति का जायजा लिया। उत्कर्मित मध्य विद्यालय बोरैल में प्रधानाध्यापक विवेकानंन्द वर्णवाल के नेतृव में तिथि भोज आयोजित किया गया। वहीं नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला महलगांव में समाजसेवी बोरैल गांव निवासी राविन्द्र लाल विश्वास की पत्नी वीणा...