भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने व इसमें पारदर्शिता बेहतर करने के उद्देश्य से छात्रों का टेबलेट के माध्यम से अटेंडेंस बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह से सरकारी विद्यालयों में छात्रों की हाजिरी छात्रों के फोटो के माध्यम से बनेगी। इसके लिए तकनीकी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विभाग के अनुसार दो व तीन दिसंबर को सभी स्कूल प्रधान और नोडल शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा, ताकि नई व्यवस्था को आसानी से लागू किया जा सके। इस पहल का सबसे बड़ा माध्यम होगा ई-शिक्षा कोष एप, जिसके द्वारा छात्रों की उपस्थिति प्रतिदिन ऑनलाइन दर्ज होगी। अब तक अधिकतर सरकारी स्कूलों में उपस्थिति रजिस्टर पर आधारित रहती थी, लेकिन नए सिस्टम से यह प्रक्रिया न क...