बक्सर, अगस्त 29 -- युवा के लिए ---- प्रदर्शन स्वच्छता पर अभिभावकों से चर्चा करने का निर्देश दिया गया है विद्यार्थियों के शारीरिक विकास में अहम भूमिका निभाता है खेल डुमरांव, संवाद सूत्र। प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में शनिवार को खेलो और सीखो थीम पर आधारित अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) आयोजित होगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। विभागीय पत्र में कहा गया है कि नई शिक्षा नीति-2020 में राष्ट्रीय स्तर पर शारीरिक शिक्षा को परंपरागत शैक्षणिक प्रक्रिया के साथ समानान्तर रूप से विकसित करने का प्रावधान है। खेल विद्यार्थियों के शारीरिक विकास, मानसिक विकास के साथ-साथ सामाजिक और भावनात्मक विकास में भी अहम भूमिका निभाता है। खेल के माध्यम से बच्चों में अनुशासन सहयोग, नेतृत्व, आत्मविश्वास और टीम वर्क जैसे जीवन कौशल विकसित होते है। इन्हीं तथ्यों को ध...