औरंगाबाद, जून 6 -- हसपुरा प्रखंड के 118 विद्यालयों के हेडमास्टरों को एमडीएम कार्य से मुक्त कर दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत एमडीएम में शिक्षकों को जिम्मेवारी दी गई। यह नई व्यवस्था 13 मई से हसपुरा प्रखंड में लागू हुई है। नई व्यवस्था से भी दो शिक्षक वाले विद्यालयों के संचालन में परेशानी होने लगी है। हेडमास्टर जहां कार्यालय का काम देख रहे हैं तो वहीं एमडीएम का काम देख रहे शिक्षक सब्जी, दाल, मसाले की खरीद में जुटे हैं। सबसे बड़ी दिक्कत प्रखंड के उन विद्यालयों में हो रही है जहां केवल दो ही शिक्षक कार्यरत हैं। यानी दो शिक्षकीय विद्यालय में हेडमास्टर रिपोर्टिंग सहित बीआरसी, सीआरसी, बैठक आदि देखते हैं और दूसरे एमडीएम प्रभारी मध्याह्न भोजन का कार्य देखेंगे। इन विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों ने विभाग से या तो शिक्षक बढ़ाने की मांग की अथवा नई व्य...