गिरडीह, सितम्बर 9 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घसकरीडीह में सोमवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अंचल दो के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को नियमित रूप से बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने व बच्चों की उपस्थिति संख्या बढाने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीइइओ तितुलाल मंडल ने उपस्थित प्रधान शिक्षकों को छात्र - छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने एवं शिक्षकों को शत प्रतिशत बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रयास, रेल एक्जाम तथा प्रोजेक्ट इम्पेक्ट की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 - 24 व 2024 -25 में छूटे हुए छात्र छात्राओं को साईकिल उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रथम व दूसरे वर्ग में अध्यनरत बच्चों...