किशनगंज, जून 1 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। दिघलबैंक प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंधर्वडांगा, कुम्हिया, धनगढ़ा, मीरधनडांगी, कमाती सहित दर्जनों विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन करते हुए बच्चों के शैक्षणिक प्रगति सहित नियमित व ससमय विद्यालय आने, विद्यालय सहित घर में बच्चों के व्यवहार और आचरण , ग्रीष्मावकाश के दौरान दिये जाने वाले होमवर्क व प्रोजेक्ट वर्क आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान सरकारी विद्यालयों में जून से 22 जून तक हो रहे ग्रीष्मावकाश को लेकर बच्चों में जहां काफी उत्साह था। वहीं अभिभावक भी निजी विद्यालयों के तर्ज पर सरकारी विद्यालयों द्वारा पहली बार ग्रीष्मावकाश में बच्चों को दिये जा रहे होम वर्क और प्रोजेक्ट वर्क को लेकर काफी खुश दिखे। मौके पर मौजूद अभिभावकों ने कहा कि समय...