पटना, नवम्बर 18 -- परिवहन विभाग की ओर से दूसरे दिन भी सरकारी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों, संकेतकों और सुरक्षित ड्राइविंग तकनीक का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसमें विभिन्न विभाग एवं जिलों से 500 से अधिक सरकारी वाहन चालकों ने भाग लिया। दो दिवसीय प्रशिक्षण के तहत कुल 945 चालकों को प्रशिक्षण मिला। राज्य परिवहन आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सड़क सुरक्षा संकेतकों की समझ, सुरक्षित ड्राइविंग आदतें और जोखिमों की पहचान जैसे विषयों पर जानकारी प्राप्त कर चालक अधिक जागरूक एवं जिम्मेदार बनेंगे। आगे भी ऐसे प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम होंगे। प्रशिक्षकों ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े विविध पहलुओं से विस्तार से अवगत कराया। इसमें गति सीमा का पालन, सीट बेल्ट का उपयोग, ओवरटेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट की पहचान, पैदल यात्रियों को प्राथमिकत...