चंदौली, अक्टूबर 31 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में बीते गुरुवार की शाम भारतमाला परियोजना के लिए हटाए जा जा रहे अतिक्रमण के दौरान ग्रामीणों और प्रशासन में जमकर झड़प हो गई। इसमें प्रशासनिक वाहनों पर पथराव भी हुआ। इसे लेकर भारतमाला परियोजना के कर्मचारी की तहरीर पर सात नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वादी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार बीते गुरुवार शाम करीब पांच बजे जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी रेवसा गांव में काम कर रहे थे। इसी दौरान कुछ ग्रामीण वहां पहुंचकर काम का विरोध करने लगे। बातचीत के दौरान स्थिति बिगड़ गई और विरोध कर रहे ग्रामीण उग्र हो उठे। जिसमें संजय यादव, विपिन यादव, अभिषेक कुमार, दुर्गेश यादव, समीम सिद्दीकी, अलाउद्दीन, कैलाश गौड़ समे...