कन्नौज, जुलाई 14 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर जशोदा में सरकारी वसूली करने पहुंचे अमीन के साथ मारपीट व सरकारी कर में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम हैबतपुर कटरा निवासी अजीत कुमार दोहरे पुत्र राजेंद्र सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि पिछले दिनों वह ग्राम फतेहपुर जसोदा में साथी अमीन अरविंद कुमार के साथ सरकारी कार्य से गया था। जहां मुरली सक्सेना पुत्र रामलाल, जग विजय पुत्र मुरली सक्सेना ने अज्ञात लोगों के साथ मिल कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गाली-गलौज की। विरोध करने पर सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। और मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी। मामले में कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...