हरदोई, जनवरी 1 -- मल्लावां। सपा के एक नेता और जिला पंचायत सदस्य के पति द्वारा सरकारी लोगो लगे कंबल बांटने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर तहसील प्रशासन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। मल्लावां क्षेत्र के कानूनगो शिव सिंह ने बताया कि मोहल्ला गंगारामपुर निवासी विप्र कुमार ने 26 और 27 दिसंबर को सपा कार्यालय मल्लावां और अन्य अज्ञात स्थानों पर कंबलों का वितरण किया। इन पर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो था। कानूनगो के अनुसार, सरकारी लोगो युक्त सामग्री का वितरण करने का अधिकार सिर्फ सरकारी अधिकारी या कर्मचारियों को ही है। आरोप है कि विप्र कुमार ने इसका प्रयोग किया। इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कंबल कहां से आए और ...