फरीदाबाद, जुलाई 23 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेंट्रल थाना की पुलिस ने सरकारी लाभ पाने वाले फर्जी किसानों की तलाश तेज कर दी है। साथ ही मामले में संबंधित बीमा कंपनी और कृषि विभाग से भी जानकारी जुटाई जाएगी। गौरतलब है कि सोमवार रात सेंट्रल थाना की पुलिस ने सीएम फ्लाइंग में तैनात इंस्पेक्टर भगत सिंह की शिकायत पर नूंह और पलवल के 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों ने गांव नरहावली, मलेरना और मोठूका के किसानों की जमीन को अपना बताकर फसल बीमा योजना के तहत सरकार से करीब 36 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने यह धोखाधड़ी फसलीय वर्ष 2024-25 में की। उन्होंने खरीफ फसल (धान) के ऐवज में मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराकर नेशनल क्रॉप इंश्योरेंस पोर्टल (एनसीईपी) से फसल बीमा का लाभ ले लिया। इसके लिए नूंह के तहसील कार्यालय स्थित नोटरी ...