बिजनौर, नवम्बर 11 -- जिले में राजकीय बीज भंडार पर किसानों को निर्धारित सरकारी दाम से अधिक मूल्य पर गेहूं का बीज बेचे जाने की शिकायत किसान नेता दिगम्बर सिंह ने डीएम जसजीत कौर से करके सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि 50 प्रतिशत सब्सिडी पर सरकार किसानों को गेहूं का बीज दे रही है। आधारीय और प्रमाणित कई प्रजातियों का बीज किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। दिगम्बर सिंह ने बताया कि आधारीय बीज की कीमत 4872 रुपए प्रति क्विंटल है । 50 प्रतिशत की सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 2436 रुपए प्रति कुंतल बैठी है। कृषि विभाग के द्वारा आधारीय बीज संख्या 296 को सरकारी गोदाम पर बेचा जा रहा है जिसके पैकिंग का वजन 40 किलोग्राम प्रति कट्टा है। जिसका सरकार के द्वारा घोषित वजन 974. 40 पैसे है किंतु स...