नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में बुधवार,31 दिसंबर को सुबह के कारोबार में 2% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह उछाल मीडिया रिपोर्ट्स के बीच आया है, जिनमें कहा गया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल आज एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के मामले पर विचार कर सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की वित्तीय चुनौतियों को कम करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल आज की बैठक में वोडाफोन आइडिया के बेलआउट प्लान पर विचार कर सकता है, हालांकि हिंदुस्तान इस रिपोर्ट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है। इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीटीआई को बताया था कि बाजार को दो कंपनियों के हाथों में सिमटने से बचाने और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के उद्देश...