घाटशिला, नवम्बर 29 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा कॉलोनी से चास नाला तक जाने वाली सड़क पर भी इन दिनों उद्योग स्थापित किये जाने को लेकर अब सरकारी सड़क पर भी उद्योगपति अपना हक जमाने में लगे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। शुक्रवार को मुर्गाघूटु माझी बाबा लिटा राम मुर्मू, प्राणिक बाबा भोला नाथ टुडू, लखी टुडू, सोना सुंडी तुलसी हेम्बर्म, संध्या मुखी, दुर्गा पात्रों, मिना करुवा के नेतृत्व में अन्य ग्रामीणों नें सरकारी सड़क को पूंजीपति द्वारा फैक्ट्री लगाने के नाम पर सरकारी सड़क की घेराबंदी करने का प्रयास किये जाने का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है की बीते चालीस साल से लोग इस सड़क से चास नाला जाते हैं, पालतू जानवर भी इसी रास्ते से पानी पीने जाते हैं। ग्रामीणों द्वारा चास नाली तक जाने के लिए यह मात्र एक रास...