आदित्यपुर, फरवरी 21 -- गम्हरिया। यशपुर पंचायत अंतर्गत यशपुर में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी रास्ता को अतिक्रमण किया जाने के मामले की जांच करने का आदेश एसडीओ ने सीओ को दिया है। एसडीओ कार्यालय से सीओ के नाम भेजे गये पत्र में कहा गया है कि एक व्यक्ति द्वारा सरकारी रास्ता का अतिक्रमण किया गया है। इससे आदिवासी मुहल्ले के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...