कोडरमा, जून 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। ग्राम बृंदा में कुछ लोगों द्वारा सरकारी रास्ते को अतिक्रमण किये जाने के विरोध में मंगलवार को बृंदा के ग्रामीणों ने कोडरमा अंचल के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना के माध्यम से उक्त रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई। धरना के पूर्व ग्रामीणों ने पुराना ब्लॉक परिसर से जुलूस निकाली। जुलूस के दौरान ग्रामीणों द्वारा इंकलाब जिंदाबाद, कोडरमा सीओ होश में आओ, तेरी मनमानी नहीं चलेगी, अभिलंब वृंदा मौजा में अतिक्रमण से मुक्त करना होगा आदि नारे लगाते हुए अंचल कार्यालय कोडरमा पहुंची, जहां धरना में तब्दील हुई। धरना की अध्यक्षता पवन कुमार रजक ने किया। धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रकाश रजक ने कहा कि आजत क बृंदा मौजा का मामला चलना दुर्भाग्य है। यह मामला तीन वर्ष पूर्व से चल रहा है और आजतक सु...