कोडरमा, जून 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि कोडरमा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम वृंदा में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता गुरु प्रसाद साव ने की, जबकि संचालन कांग्रेस नेता प्रकाश रजक ने किया। बैठक में मौज वृंदा के सरकारी रास्ता को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर 10 जून को अंचल कार्यालय कोडरमा के समक्ष एक दिवसीय धरना देने का फैसला लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रकाश रजक ने कहा कि वृंदा के सरकारी रास्ता को कुछ चिन्हित लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसके चलते आवागमन में काफी बाधित होता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने तीन वर्ष पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा को आवेदन देकर अतिक्रमण से मुक्त कराने की गुहार लगाई गई थी, जो आज तक अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया गया है। इसके कारण ग्रामीणों ने मजबूर होकर यह फैसला ...