सीतामढ़ी, जून 26 -- चोरौत। न्यायालय के निर्देश पर चोरौत उत्तर पंचायत में सात निश्चय योजना के वार्ड क्रियान्वयन समिति की सरकारी राशि लगभग 10 लाख रुपए गवन करके फरार चल रहे पूर्व वार्ड सचिव के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। चोरौत उत्तरी पंचायत के मुसिढ़ा गांव निवासी व वार्ड नम्बर 13 के पूर्व वार्ड सचिव मोहम्मद मंजर उर्फ मो. मजहर के घर पर बुधवार को न्यालय के आदेश पर ने पुलिस बल की मौजूदगी में इश्तेहार चिपकाया गया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि इसके पूर्व वार्ड सचिव के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 133/23 दर्ज है। वार्ड सचिव पर पंचायत सचिव द्वारा सात निश्चय योजना के वार्ड क्रियान्वयन समिति की सरकारी राशि लगभग 10 लाख 71 हजार 645 रुपए गवन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज है। जिसमें वार्ड सचिव लगाकर फ...