सीतामढ़ी, फरवरी 26 -- परिहार। सरकारी राशि गबन मामले में प्रखंड प्रमुख अर्चना कुमारी एवं बीपीआरओ ज्ञानेंद्र कुमार झा समेत 8 लोगों के विरुद्ध परिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डीएम रिची पांडेय के आदेश पर बीडीओ आलोक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिन जिन लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई है उनमें प्रमुख एवं बीपीआरओ के अलावा भेड़रहिया व बथुआरा पंचायत के पंचायत सचिव मनोज कुमार, बेतहा के पंचायत सचिव वेद प्रकाश राय व सुतिहारा पंचायत के पंचायत सचिव हंस लाल कुमार, भेड़रहिया के तत्कालीन तकनीकी सहायक कुणाल किशोर, बथुआरा के तत्कालीन तकनीकी सहायक मंटू कुमार एवं बेतहा व सुतिहारा के तत्कालीन तकनीकी सहायक जौहर अली के नाम शामिल हैं। अनियमितता व राशि गबन के लिए डाला था परिवाद: मालूम हो कि उप प्रमुख मोहम्मद रफी हैदर उर्फ छोटे बाबू द्वारा पंच...