मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। सरकारी राशि का दुरुपयोग करने में औराई के तत्कालीन पंचायत सचिव सुरेंद्र पासवान पर आरोप पत्र गठित किया गया है। अब आगे विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्तमान में वे कांटी प्रखंड में पदस्थापित हैं। जिला स्थापना उप समाहर्ता ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रपत्र 'क' से संबंधित पूरा ब्योरा भेजकर अपने स्तर से इसकी समीक्षा करने को कहा है। इसके बाद डीएम के पास इसे अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। बताया गया कि औराई बीडीओ की ओर से प्रपत्र 'क' गठित करते हुए पूर्व में भेजा जा चुका है। इसके अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 में सुंदरखौली में विजय साह की दुकान से पट्टी तक नाला निर्माण में अनियमितता बरतने पर परिवाद दायर कराया गया था। योजना की जांच कराई गई। जांच के दौरान तत्कालीन पंचायत सचिव को य...