चाईबासा, अगस्त 9 -- चाईबासा,संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिले में वर्ष 2025 में जून माह तक विभिन्न मामलों में सेशन कोर्ट के माध्यम से 47 अभियुक्तों को और मजिस्ट्रेट कोर्ट के माध्यम से 35 अभियुक्तों को सजा दी गयी है। सरकारी राशि गबन के 6 मामलों में दोषियों को सजा दी गई है। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई विधि शाखा की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी। इस दौरान उपायुक्त ने सरकारी कार्यों में राशि गबन से संबंधित तकरीबन 100 मामलों पर चर्चा के दौरान बताया कि इस प्रकार के मामलों में मुकदमे के समय अभिप्रमाणित दस्तावेज प्राप्त नहीं होने की वजह से मामलों के निष्पादन पर असर होता है। उन्होंने निर्देश दिया कि दस्तावेज के अभाव में कोई भी मामला खारिज न हो, इसके लिए सभी मामलों का पुनः...