बक्सर, जुलाई 23 -- पेज 4, बर्खास्त शिक्षिका पर कार्रवाई के लिए डीईओ व बीडीओ के बीच दौड़ रही फाइल 60 दिनों तक जिला लोक शिकायत में वाद रहने के बाद भी नहीं हुआ निपटारा बक्सर, हमारे संवाददाता। सरकारी राशि की वसूली करने में अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं। ऐसे में पिछले एक साल से फाइल जिला शिक्षा कार्यालय व ब्रह्मपुर बीडीओ के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। अंत में परिवादी ने जिला लोक शिकायत में परिवाद दायर किया था। दो माह में भी परिवाद का निपटारा नहीं हो सका। अंत में डीईओ को अग्रेतर कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया है कि ब्रह्मपुर बीडीओ से समन्वय स्थापित कर राशि की वसूली की जाए। विदित हो कि ब्रह्मपुर प्रखंड के भरखर उर्दू मध्य विद्यालय में डुमरांव की जमीला खातून दूसरे के दस्तावेज राबिया परवीन के नाम पर नौकरी रही थी। डुमरांव निवासी नासीर हसन ने इस मामल...