गौरीगंज, जून 26 -- अमेठी। सरकारी खाद्यान्न में मिट्टी और नमक की शिकायत मिलने पर डीएम संजय चौहान गुरुवार को विकासखंड जगदीशपुर के ग्राम पंचायत जलालपुर तिवारी स्थित अन्नपूर्णा भवन में संचालित राशन दुकान पर पहुंचे। उन्होंने स्वयं खाद्यान्न की बोरियों की जांच की, जिसमें प्रथम दृष्टया मिट्टी और नमक की मिलावट पाई गई। मौके पर मिली गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी और खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि मिलावटी खाद्यान्न को तत्काल बदलवाकर स्वच्छ खाद्यान्न वितरित कराया जाए। साथ ही मामले की गहन जांच के लिए एडीएम (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई, जिसमें संबंधित एसडीएम सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। डीएम ने निर्देश दिया कि प्राथमिक जांच में दोषी पाए गए व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ...