महाराजगंज, अक्टूबर 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा ब्लॉक के धरमौली गांव में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने सरकारी बोरे में भरा खाद्यान्न ई-रिक्शा पर ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन खुलेआम बेच देता है। सरकारी अनाज को ई-रिक्शा पर लादकर बेचने जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। इसको लेकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार ने अन्नपूर्णा भवन का ताला खोला और छह बोरे सरकारी खाद्यान्न एक ई-रिक्शा पर लादकर सदर विकास खंड के शेखपुरवा गांव की ओर निकल पड़ा। ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत प्रधान नरसिंह को सूचना दी। प्रधान अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और शेखपुरवा गांव के पास ई-रिक्शा को पकड़ लिया। इसके बाद आक्रो...