मैनपुरी, सितम्बर 1 -- ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैदपुर केहरी में सोमवार को सरकारी सस्ते राशन की दुकान के चयन के लिए पंचायत घर प्रांगण में एक खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) बृजकिशोर यादव ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुकान की जिम्मेदारी किसी सक्रिय स्वयं सहायता समूह को दी जाएगी। कुल दस स्वयं सहायता समूहों ने आवेदन किया। इनमें से छह समूहों ने आवेदन न करने की अनिक्षा जताई और लिखित रूप में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। शेष तीन समूह मां दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह सैय्यदपुर प्रान, ओम साईं महिला स्वयं सहायता समूह शहजादपुर और कमल महिला स्वयं सहायता समूह शहजादपुर ने आवेदन किया। अभिलेखों की जांच में पाया कि कमल महिला स्वयं सहायता समूह पूरी तरह क्रियाशील है। समूह के सदस्यों की बचत का न...