मेरठ, नवम्बर 11 -- सरकारी रजवाहे की जमीन पर दो जगह पर कब्जा करने के मामले में सींचपाल की तहरीर पर पुलिस ने कॉलोनाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।सिखेड़ा गांव में एक कॉलोनी का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान कॉलोनी के पास से सरकारी रजवाहा निकल रहा है। कॉलोनाइजर ने अवैध तरीके से पाइप डालकर रास्ता बना लिया। इतना ही नहीं कॉलोनाइजर ने रजवाहे की सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए उसे अपनी प्लाटिंग वाली जमीन में मिला लिया। इस मामले सींचपाल मटौर खंड मेरठ राजीव कुमार की तहरीर पर पुलिस ने फूलबाग कॉलोनी निवासी कॉलोनाइजर चन्द्रवीर शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की है। वहीं अम्हैड़ा गांव के पास भी सरकारी रजवाहे में अवैध रूप से पाइप डालकर अवैध कब्जा किया गया। इस मामले में विभाग द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। इसके ...