आदित्यपुर, जनवरी 9 -- आदित्यपुर, संवाददाता। नगर निगम में मिलीभगत से सरकारी योजना में हेरफेर का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत उपायुक्त तक पहुंचने के बाद नगर प्रशासक ने जांच के आदेश दिये हैं। मामला वार्ड संख्या 30 स्थित जागृति मैदान के नाले से जुड़ा है, जहां राष्ट्रपति के आगमन के नाम पर स्लैग से नाले को ढंकने का आदेश दिया गया था। लेकिन, हकीकत में राष्ट्रपति का दौरा संपन्न होने के बाद भी नाले को स्लैग से नहीं ढंका गया। इसके बावजूद बिना काम किए भुगतान की तैयारी शुरू कर दी गयी। बिल पास कराने के उद्देश्य से संवेदक ने निगम के जेई से सांठगांठ कर वार्ड-31 में पड़े पुराने और अनुपयोगी स्लैब को उठाकर नाले को ढंकने का काम शुरू करा दिया। स्थानीय लोगों को जब नजर पड़ी तो काम को बंद करवा दिया और उपायुक्त को जानकारी दी। उपायुक्त का निर्देश मिलने के बाद न...