हरदोई, दिसम्बर 26 -- हरदोई, संवाददाता। सरकारी योजना के तहत 40 हजार रुपये का लोन दिलाने के नाम पर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता महिला की तहरीर पर कोतवाली देहात पुलिस ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज की है। जयपुर की लोक अदालत से रुपये जमा करने का नोटिस मिलने के बाद महिला को ठगी की जानकारी हुई। कोतवाली देहात क्षेत्र के पहल मजरा नन्हे गांव निवासी संजय की पत्नी सुमित्रा ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व गांव के ही दयाराम, रामबली, राम प्रताप, राम लखन तथा दयाराम के बहनोई उत्तम ने उसे किसी बैंक में ले जाकर 40 हजार रुपये का ऋण दिलाने की बात कही। आरोप है कि आरोपियों ने आधार कार्ड, फोटो और अंगूठे के निशान लेकर पासबुक बनवाई, खाते से रुपये निकाल लिए और पासबुक अपने पास रख ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि रुपये ब...