काशीपुर, जून 17 -- काशीपुर। एक महिला ने आंगनबाड़ी सहायिका और एक युवती पर सरकारी योजना में लोन दिलाने के नाम पर 15 हजार की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला कानूनगोयान निवासी वीना सचदेवा ने पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि अक्टूबर 2023 में आंगनबाड़ी में सहायिका पद पर कार्यरत एक महिला और मोहल्ला महेशपुरा निवासी एक युवती ने सिलाई मशीन वितरण योजना के लिए एक हजार रुपये और सरकारी योजना में लोन दिलाने के नाम पर 12 हजार रुपये ले लिए। आरोप लगाया कि कुछ दिनों के बाद दोनों ने लोन के लिए स्टांप पेपर, आय प्रमाण पत्र व अन्य कागजात बनवाने के लिए तीन हजार रुपये और ले लिए। जब उसको कुछ समय बाद धोखाधड़ी का पता चला, तब उसने अपने रुपये वापस मांगें। पीड़िता ने बताया कि 23 अप्रैल 2024 की शाम उसने इस संबंध...