साहिबगंज, जून 15 -- तालझारी । प्रखंड सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवाएं सह मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला न्यायाधीश सुमित कुमार वर्मा, बीडीओ पवन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में न्यायधीश सुमित कुमार वर्मा ने कहा की वैसे व्यक्ति जिनका सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जितने भी अधिकारी एवं कर्मी है गांव समाज में जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दें। जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। जनमानस की समस्या की समाधान को लेकर ही शिविर का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में दहेज प्रथा, बाल विवाह, डायन प्रथा,घरेलू हिंसा, बाल मजदूरी से संबंधित जानकारी दिया गया और कहा कि छोटे-मोटे झगड़ों को बढ़ावा ना दें। आपस में ही सुलझाने का कार्य करें। कार्यक्रम में लाभूकों के बीच परिसंप...