लखनऊ, जुलाई 22 -- हिन्दुस्तान फालोअप आयुष्मान, असाध्य और विपन्न योजना के भर्ती मरीजों रोबोटिक सर्जरी पर रहेगा संकट लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में रोबोटिक सर्जरी की कीमतें तय हो गई हैं। लेकिन इसका लाभ सरकारी योजना के तहत इलाज कराने वाले गरीब मरीजों को नहीं मिलेगा। इसके लिए उन्हें जेब ढीली करनी होगी। केजीएमयू की ओपीडी में प्रतिदिन सात से आठ हजार मरीज आते हैं। केजीएमयू में प्रदेश भर से गरीब मरीज आते हैं। गरीब मरीजों को केजीएमयू में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मुफ्त इलाज भी मुहैया कराया जा रहा है। इसमें आयुष्मान, असाध्य, विपन्न, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष जैसी योजनाओं का संचालन हो रहा है। सरकार की गरीब मरीजों को आधुनिक इलाज मुहैया कराने की मंशा को केजीएमयू प्रशासन ने तगड़ा झटका दिया है रोबोटिक सर्जरी की न्यूनतम फीस 58100 रु...