बस्ती, दिसम्बर 22 -- बस्ती, हिटी। हर्रैया पुलिस ने सरकारी योजना का लाभ देने के नाम पर जालसाजी के मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के बरहपुर निवासी गीता पत्नी परसराम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने सरकारी योजना के लाभ देने के नाम पर जालसाजी करके उनके साथ ठगी की। जानकारी होने पर जब शिकायत की तो अपशब्द कहते हुए मारापीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। एसएचओ हर्रैया ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर इसी थानाक्षेत्र के जुड़ईपुर निवासी बेचन सिंह, हुड़रा निवासी नीतू सिंह और श्याम सिंह निवासी अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...