पूर्णिया, मार्च 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सरकारी सेवा में रहते मनरेगा योजना का लाभ लेना बायसी के दो शिक्षकों को महंगा पड़ा। मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज पंडित ने दोनों आरोपी शिक्षकों के खिलाफ बायसी थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोपियों की पहचान बायसी के मध्य विद्यालय बैरिया के शिक्षक सैयद जकीउद्दीन तथा मदरसा अजमतिया नसेरूल उत्तर खुटिया के शिक्षक सैयद गुलाम गौस के रूप में हुई है। मनरेगा पीओ ने दोनों पर सरकारी सेवा में रहते हुए जॉबकार्ड बनाकर लाभ लेने के आरोप लगाया है। पीओ ने पुलिस को बताया है कि मामला प्रकाश में आते ही इसकी जांच करवाई गई थी। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सैयद जकीउद्दीन ने जॉबकार्ड बनवाकर अपनी निजी जमीन पर वृक्षारोपन करने लाभ लेकर कुल 42 हजार 742 रूपये तथा सैयद गुलाम गौस ने अपनी निजी जमीन पर सोख्ता पीट का ...