नोएडा, दिसम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। विधवा महिला से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता के खाते से विधवा पेंशन और किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर कर ली गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। चिपियाना खुर्द निवासी सुखविंदर कौर ने पुलिस को बताया कि करीब छह साल पहले उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाले संजय से हुई। उसने उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का झांसा दिया। उसने एक सहयोगी के साथ महिला का फार्म भराकर अन्य प्रक्रिया पूरी कराई। काफी समय बाद भी महिला को योजना का लाभ नहीं मिला। काफी समय बाद पीड़िता जानकारी के लिए नगर निगम गाजियाबाद के कार्यालय पहुंची। वहां पता चला कि आरोपी संजय ने उसका अंगूठा लगवाकर खुलाए गए बैंक अकाउंट में...