बरेली, जून 3 -- सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर एक युवती से जबरन शारीरिक संबध बनाए। अश्लील वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना हाफिजगंज के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि नवाबगंज के गांव रिछौला किफायतुल्ला का एक व्यक्ति आया और उससे बोला कि पैदा होने वाले बच्चों को सरकार की तरह से प्रति बच्चा 54 हजार रुपये दिया जा रहा है। उसने उससे फार्म भरवाने को कहा, जिस पर उसने हां कर दी। आरोप है कि उसके बाद उक्त व्यक्ति का उसके यहां आना-जाना हो गया और एक दिन वह फार्म पास करवाने के नाम पर बरेली ले गया और एक मकान में ले जाकर उसे धमकी देकर जबरन शारीरिक संबध बनाए तथा उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। आरोप है कि महिला से धर्म परिवर्तन करने का ...