बक्सर, मई 3 -- महिला संवाद बबिता देवी ने वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य बनने के बारे में बताया जीविका के माध्यम से उनके जीवन में सामाजिक व आर्थिक बदलाव नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड के बाबूगंज इंग्लिश में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र के पास महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम अंशुल अग्रवाल भी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि महिला सशक्तिकरण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में प्रमुख है। अभी तक 08 प्रखंडों के 248 ग्राम संगठनो में कुल 49,637 लोगों के साथ महिला संवाद कार्यक्रम संचालित कर विभिन्न सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने अनुभव साझा किया। जिसमें रानी व निशा कुमारी ने बताया कि 12 वीं उतीर्ण होने पर उन्हें मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 25 हजार ...