रामपुर, जुलाई 31 -- किसानों की आय को तीन गुना करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए संबंधित विभागों को आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की तरह-तरह की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उप कृषि निदेशक रामकिशन सिंह ने बताया कि सरकार की योजनाओं के तहत अब किसानों की आय को दो से तीन गुना किए जाने की तैयारी की जा रही है। शासन के निर्देशों पर एफपीओ गठन, डिजिटल मार्केटिंग, गोबर निर्यात, किसानों को अधिक से अधिक सब्सिडी का लाभ, माइक्रोग्रीन फसलों को बढ़ावा जैसी तमाम योजनाएं किसानों के लिए लागू की गई हैं। इन योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जिला स्तरीय किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। पंचायत स्तर पर निजी कंपनियों के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद किसान सरकार के द्वारा दिए गए नियम का पालन कर अपनी आय को...