मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मड़वन, एक संवाददाता। गवसरा पंचायत के करजा अनंत महादलित टोला में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगाया गया। इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन लाभुकों को जॉब कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बासगीत पर्चा दिया। शिविर से अनुपस्थित रहने पर पीएचईडी के जेई का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि सरकारी योजना से कोई भी परिवार या टोला वंचित नहीं रहे। पदाधिकारियों को टोले का भ्रमण करने को कहा। उन्होंने समाज के सबसे नीचले तबके के लिए संचालित कार्यक्रम को गंभीरता से लेने तथा जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशील होकर लाभान्वित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के लिए नया भवन बनाने, सामुदायिक भवन का निर्माण करने, संपर्क पथ बनाने का संबंधित पदाधिकारियो...