लखनऊ, जुलाई 18 -- सरकारी योजनाओं से उद्यमियों को अधिक से अधिक सहूलियत प्रदान करने के लिए आईआईए (इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) लखनऊ चैप्टर ने गुरुवार को गोमतीनगर स्थित आईआईए भवन में बैठक आयोजित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव श्रम एवं रोजगार डा. एमके शन्मुगा सुंदरम थे। इसके अलावा क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, ग्रेड वन अश्वनी कुमार गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक (प्रभारी) कर्मचारी राज्य बीमा निगम प्रभारी संजीव मिश्रा थे। इस अवसर पर अश्विनी कुमार गुप्ता ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे निधि आपके निकट, पेंशन योजना, रिटायरमेंट एवं सामाजिक सुरक्षा आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से प्रदान की। कार्यक्रम में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल, राजीव जैन, विकास खन्ना, आलोक अग्र...