लोहरदगा, अप्रैल 29 -- सरकारी योजनाओं में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : सुखदेव भगत लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या चार-29 अप्रैल लोहरदगा पेज की लीड खबर लोहरदगा, संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति-दिशा की बैठक मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय, लोहरदगा सभाकक्ष में सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी विभागों के द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। आवश्यक निर्देश सांसद द्वारा दिए गए। सांसद ने कहा कि योजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक के क्रम में सांसद द्वारा एनएचआई विभाग को निर्देश दिया गया कि जिले के कड़ाक में बनने वाले टोल प्लाजा के कार्य को स्थगित कर नियमा अनुसार कार्रवाई करें। साथ ही एनएचआई द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि की मुआवजा जल्द से जल्द द...