छपरा, मई 5 -- लहलादपुर,एक संवाददाता। प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति सह बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन पूर्व विधायक धूमल सिंह और जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने संयुक्त रुप से किया। पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिये बीस सूत्री का गठन सरकार ने किया है। बीस सूत्री के अध्यक्ष सभी विभागों पर नजर रखेंगे। उपाध्यक्ष और अन्य सभी सदस्य योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाने का काम करेंगे। जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के स्तर से बीस सूत्री का गठन किया गया है। बीस सूत्री अध्यक्ष और सदस्यों कोपूर्व की अपेक्षा इस बार अधिक शक्ति दी गयी है। । बीस सूत्री के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि योजनाओं का लाभ सभी को मिले, वे इसकी कोशिश करेंगे। उद्घाटन ...