जामताड़ा, सितम्बर 10 -- नाला,प्रतिनिधि। सरकारी योजनाओं में अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की शुरूआत की। धरना-प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेताओं ने आठ सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में विगत 03 वर्षों से चल रही मनरेगा योजनाओं की उच्चस्तरीय जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई, प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर पूर्णत: रोक लगाने, विभिन्न विभागीय कार्यालयों में भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी पर रोक लगाने, मजदूरों को 200 दिन काम के साथ 500 रूपए मजदूरी दर देने, भूमि बैंक रद्द कर गैरमजरुआ जमीन का रशीद अविलंब चालू करने, सभी तरह के पैंशन को प्रतिमाह 03 हजार रूपए करने, बरसात से गिरे कच्चे...