सहरसा, मई 16 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।जिले के 10 प्रखंडों में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम के 28वें दिन आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपनी समस्याओं, अनुभवों और आकांक्षाओं को खुलकर साझा किया।कार्यक्रम में महिलाओं ने पंचायत और गांव स्तर पर मौजूद समस्याओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, जलजमाव, वृद्धावस्था पेंशन, सोलर लाइट, सामुदायिक भवन, रोजगार और सिंचाई से जुड़ी चिंताओं पर चर्चा की। साथ ही लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने की मांग भी रखी।महिलाओं ने बताया कि जीविका से जुड़ने के बाद उन्होंने छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू किए। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ और समाज में एक नई पहचान और सम्मान मिला । इन प्रेरणादायक अनुभवों ने अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने का हौसला दिया ।जिले के सभी 10 प्...