जमशेदपुर, जून 23 -- सोमवार को तालसा (सुंदरनगर) में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता माझी बाबा दुर्गा चरण मुर्मू द्वारा की गई। सोमवार को ग्राम सभा की इस बैठक में मुख्य रूप से गांव में संचालित हो रहीं सरकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें जिस योजनाओं के कार्य की मंजूरी मिल चुकी है और काम आरम्भ नहीं किया गया है, वैसे कार्यों को अविलंब चालू करने को कहा गया। वहीं अधूरे कार्यों को अविलंब पूरा करने का भी निर्देश दिया गया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इसके लिए जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...